fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सपाइयों ने गांधी पार्क में दिया धरना, एसडीएम के न पहुंचने पर सड़क कर दिया जाम

चंदौली। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां किसान, गरीब, नौजवान के खिलाफ है। इससे आमजनता हैरान व परेशान है। एसड़ीएम के मौके पर न पहुंचने पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव भड़क गए। सपाइयों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना के बाद एसडीएम भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाकर शांत कराया। सपाइयों ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन की राह पकड़ने को विवश होंगे।

 

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि चकिया विकासखंड बहुत से ऐसे गांव हैं, जहा 40 प्रतिशत धान की रोपाई का कार्य पानी के अभाव में नहीं किया जा सका है। सरकार दावा कर रही थी कि किसानों को बिजली मिल रही है, लेकिन किसानों को बहुत परेशानियां हो रही हैं। किसानों को मात्र दो से तीन घंटे से ही ठीक से बिजली मिल पा रही है। कहीं कहीं तो ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खराब पड़े हुए हैं। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान, नौजवान, व्यापारी और आमजन विरोधी है। यह सरकार किसानों के हितैषी बनती है। वहीं एक तरफ पूरे पूर्वांचल में पानी के अभाव में 60 फीसद धान की रोपाई नहीं हुई। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था मैं इसकी जांच कराऊंगा। इस दौरान चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर कर्मचारी व दवा के अभाव का मुद्दा भी उठा। इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह यादव, विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान, रमेश यादव, बब्बन सिंह यादव, रामलाल यादव, दशरथ सोनकर, अरुण यादव ,गुड्डू पटेल, कमलेशपति कुशवाहा, अश्वनी सोनकर, संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, विजय यादव एडवोकेट, अजय शेखर मुन्ना भास्कर, रामकृत एडवोकेट आदि रहे।

Back to top button