
चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू रेलवे स्टेशन से शातिर तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिऱफ्तार किया। वह अफीम की खेप लेकर झारखंड के चतरा से दिल्ली जाने की फिराक में था। जीआरपी आरोपित को थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है।
जीआरपी प्लेटफार्म संख्या पांच व छह पर चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान स्टेशन नाम पट्टिका के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके कब्जे से एक किलो अवैध अफीम बरामद की गई। उसकी पहचान झारखंड प्रांत के खूंटी जिले के मुरहू थाना के गना लोया ग्राम निवासी अमर कुमार के रूप में हुई। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चतरा जिले से अनजान व्यक्तियों से अफीम खरीदकर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाता है। वहां ऊंचे दामों पर अफीम बेचता है। इससे अच्छा मुनाफा होता है। जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी का मानना है कि शातिर तस्कर की गिरफ्तारी से ट्रेनों के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी में कमी आएगी।