fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक के डांटने से नाराज छात्र ने साथियों के साथ मिलकर शिक्षक को पीटा, मुकदमा

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में संचालित गायत्री शिक्षण संस्थान के शिक्षक की उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। शिक्षक की गलती महज इतनी थी कि उसने होमवर्क नहीं करने पर आरोपी छात्र के छोटे भाई को डांट दिया था। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

गायत्री शिक्षण संस्थान में कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र शिवम यादव होमवर्क करके नहीं लाया था। महुरा गांव निवासी शिक्षक शिवम सिंह ने कक्षा में बारी-बारी से सभी छात्रों का होमवर्क चेक करना शुरू किया। छात्र शिवम यादव का होमवर्क पूरा नहीं था इसलिए शिक्षक ने उसे डांट लगा दी। छात्र रोता हुआ कक्षा से बाहर गया और उसी विद्यालय में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई को पूरी बात बताई। छात्र का बड़ा भाई गांव गया और आधा दर्जन साथियों के साथ वापस लौटा और शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी। स्कूल प्रबंधक ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और घायल शिक्षक की निजी अस्पताल में मरहम पट्टी कराई। पीड़ित शिक्षक ने धीना थाना पहुंचकर घटना के बाबत तहरीर दी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चार नामजद के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिख लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Back to top button