fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हनुमानगढ़ी में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ व हरिकीर्तन, उमड़े भक्त, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चंदौली। लतीफशाह बांध के समीप कौड़िहार गांव स्थित हनुमानगढी मंदिर में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ और हरिकीर्तन का समापन मंगलवार को हुआ। वहीं भंडारा के साथ मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा परशुराम दास की 16वीं वर्षगांठ पर कौड़िहार ग्राम के हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा हरिकीर्तन का आयोजन पूरे श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इसमें भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु एकत्रित होकर हरिभजन का स्मरण किए। आसपास के गांवों के अलावा दूरदराज से आकर श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हरिकीर्तन का समापन होने के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में जुटे लोगों ने प्रसाद का ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में कल्पवृक्ष का पौधरोपण ग्राम प्रधान अशोक यादव, प्रोफेसर सुभाष यादव, शिवपूजन दुबे, इंजीनियर गिरिजा प्रसाद, बाबू नंदन सिंह यादव के हाथों किया गया। रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुभाष यादव कल्पवृक्ष के पौधे को अपने यूनिवर्सिटी से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि चकिया तहसील में यह पहला धार्मिक स्थल है जहां कल्पवृक्ष के पौधे का रोपण किया गया है।

Back to top button