चंदौली। अवैध पैथालाजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को पैथालाजी सेंटरों की जांच की। इस दौरान उचेहरा में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे सेंटर को बंद करा दिया। साथ ही सेंटर संचालक को हिदायत दी कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी सूरत में क्लीनिक को संचालित न करें। वरना सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैथालाजी सेंटरों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में टीम ने जांच की तो उचेहरा में बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे डाक्टर के नाम पर अवैध रूप से पाली क्लीनिक संचालित होते पाया गया। इस पर टीम ने पाली क्लीनिक को बंद करा दिया। वहीं संचालक को सख्त हिदायत दी।