चंदौली। चंदौली पालीटेक्निक कालेज में सैयदराजा नगर पंचायत के वोटों की गिनती जारी है। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी व निर्दल उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। भाजपा प्रत्याशी रीता देवी निर्दलीय इशरत खातून से महज २१ मतों से आगे हैं।
भाजपा प्रत्याशी को पहले राउंड की मतगणना तक 1144 वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय इशरत को 1123 को मत मिले हैं। वहीं निर्दलीय रूबी कुमारी को 933 मत हासिल हुए हैं। मतगणना स्थल पर गहमागहमी का माहौल व्याप्त है। मतगणना के शुरूआती दौर में निर्दल प्रत्याशी ने बढ़त बनाई थी, लेकिन कुछ समय बाद बीजेपी उम्मीदवार उन्हें पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गईं।