fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : सेंट जार्ज कान्वेंट स्कूल के तीन छात्रों ने बाक्सिंग में किया कमाल, जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

श्याम सिंह यादव

चंदौली। शहाबगंज स्थित सेंट जार्ज कान्वेंट स्कूल के छात्र गुलाम साबिर, प्रेम सिंह चौहान और अमन यादव ने थाई बाक्सिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गुलाम व प्रेम सिंह को गोल्ड तो अमन यादव को सिल्वर मेडल मिला है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ विद्यालय प्रबंधन गदगद है।

 

बनारस के शिवपुर में 05 अगस्त से 07 अगस्त तक थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। उसमें बड़ी संख्या में अन्य जनपदो के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। शहाबगंज स्थित सेंट जार्ज स्कूल के छात्रों ने भी अपने कोच नीरज गुप्ता के साथ प्रतिभाग किया था। इसमे गुलाम साबिर ने 59 किलो भार वर्ग तथा प्रेम सिंह चौहान ने 38 किलो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं अमन यादव ने 28 किलो भार वर्ग में सिल्वर अपने नाम कर क्षेत्र सहित स्कूल का नाम रौशन किया। शनिवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल पंकज यादव ने छात्रों व कोच नीरज गुप्ता को  माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मनीष मिश्र, मनीषा यादव,  सुनील श्रीवास्तव, अनिल शर्मा,आलोक, मनोज, वीर प्रताप, अभिनंदन, रोहित,अजिता, उपमा, रेनू, अर्शी ,अजय,अंजिता वैष्णवी,वंदना सहित स्कूल के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

 

Back to top button