चंदौली। सीयूईटी (CUET-2023) प्रवेश परीक्षा के चलते महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध सकलडीहा पीजी कालेज बीए तृतीय सेमेस्टर इतिहास, मध्यकालीन इतिहास व प्राचीन इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र की छह जून को सुबह साढ़े आठ से 11:30 बजे तक होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा पत्रकारिता प्रथम प्रश्नपत्र की सात जून को दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक होने वाली, आठ जून को सुबह साढ़े आठ से 11:30 बजे तक होने वाली इतिहास, मध्यकालीन इतिहास व इतिहास तृतीय प्रश्न पत्र, नौ जून को दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक होने वाली पत्रकारिता द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए नई तिथियां घोषित होंगी।