fbpx
चंदौलीदेश भक्ति

Chandauli News : सीएम योगी ने शहीद आलोक राव को दी श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता, शहीद के नाम पर होगा सड़क का नामकरण

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद जिले के रसिया गांव निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। साथ ही गांव जाने वाली सड़क का नामकरण आलोक राव के नाम पर किया जाएगा।

सीएम ने ट्वीट कर शहीद को भावभिनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी। जिले की एक सड़क का नाम शहीद आलोक राव के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में शहीद के परिजनों के साथ है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि सीएम ने तीन घोषणाएं की हैं। शहीद के परिजनों को अनुग्रह राशि, परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण किया जाएगा। गांव में आने वाली एक सड़क का जीर्णोद्धार कराया जाएगा और उसका नामकरण शहीद के नाम पर होगा।

Back to top button