चंदौली। सीएमओ डॉ. वाई के राय ने शनिवार को राजकीय महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सक को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान पुराने कूलरों को बदलने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल के ऊपर लगे पैनल की भी जांच की। वहीं महिला मरीजों के वार्ड और शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सक डॉ. एसके चतुर्वेदी के कक्ष का भी अवलोकन किया। अस्पताल में दर्जनों मरीजों की उपस्थिति देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहना होगा। इसलिए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान डॉ. राजेश अगरिया, डॉ. ऋचा सिंह, और फार्मासिस्ट इंद्रजीत प्रसाद आदि रहे।