तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया के सोनहूल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात शहाबगंज निवासी जवान की वाराणसी के पापुलर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जवान को सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव शहाबगंज पहुंचाया गया। सीआरपीएफ जवानों ने सलामी देने के बाद शव को अंत्येष्टि के लिए घरवालों को सुपुर्द कर दिया।
शहाबगंज निवासी अमित कुमार (25) पुत्र पारसनाथ राम सोनहूल सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात थे। 20 तारीख को पेट में गंभीर संक्रमण के बाद सीआरपीएफ की ओर से वाराणसी के पापुलर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि हालत और बिगड़ती चली गई। वहीं 28 मई की रात जवान ने अंतिम सांस ली। जवान के शव को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर लाया गया। अमित को दो पुत्री हैं। जवान की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।