fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News :सिवान में मिली युवक की लाश, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने की शिनाख्त, सामने आई मौत की वजह

चंदौली। सैयदराजा थाना के सवैया पट्टी गांव सिवान में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर सीओ सदर रामवीर व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त धोला राम निवासी राजस्थान के रूप में की, जो टैंकर पर खलासी का काम करता था। पुलिस के अनुसार शौच करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

 

शुक्रवार की सुबह ग्रामीण सिवान की तरफ गए तो खेत में अज्ञात युवक का शव पानी में पड़ा मिला। यह देख लोग सन्न रह गए। पास जाकर देखा, लेकिन कोई मृतक को पहचान नहीं सका। ऐसे में पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सीओ और कोतवाल पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। कुछ समय बाद रेवाड़ा हरियाणा निवासी टैंकर चालक बलवंत पुलिस के पास पहुंचा उसने बताया कि शव उसके टैंकर पर खालासी का काम करने वाले जयपुर राजस्थान निवासी धोला राम का है। बीती रात को टैंकर महादेव ढाबा पर खड़ा कर दिया। खलासी धोला राम शौच के लिए गया। उस दौरान बिजली कड़क रही थी। चालक बलवंत को नीद आई और वह गाड़ी में ही सो गया। सुबह नींद खुली को खलासी गाड़ी में नहीं था। बाद में जानकारी हुई कि सिवान में उसका शव मिला है। पुलिस ने आकाशीय बिजली के चलते मौत की आशंका व्यक्त की है।

Back to top button