fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में 2308 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग, 300 को फ्री इंट्री

चंदौली। एमआइआइटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर ओर से रविवार को नगर पालिका इंटर कालेज में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबंध, मेहंदी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से परास्नातक तक के 2308 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें तीन सौ छात्रों को निश्शुल्क प्रवेश दिया गया।

 

चित्रकला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने अपनी इच्छा के अनुसार चित्र बनाए। कक्षा छह से आठ तक के छात्र छात्राओं ने समृद्ध भारत या चंद्रयान का दृश्य, कक्षा नौ से 12 ग्रुप सी के विद्यार्थियों ने संयुक्त परिवार या शिक्षित समाज व अशिक्षित समाज, ग्रुप डी के यूजी व पीजी के छात्रों ने भूख या प्रकृति की गोद में विषय पर चित्र बनाए। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के ग्रुप ए के विद्यार्थियों ने भारत में साक्षरता का दर को बढ़ने का उपाय या कृषि व कृषि की समस्याएं व समाधान, कक्षा नौ से 12 तक के ग्रुप बी के विद्यार्थियों ने बेरोजगारी को दूर करने के कौन-कौन से उपाय हैं या लिंग अनुपात व इसके संतुलन के कारण व संतुलित करने के उपाय, यूजी व पीजी के ग्रुप डी के छात्रों ने अपने देश में बाल श्रम के कारण और इसे दूर करने के उपाय या कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभ विषय पर निबंध लिखे। इसके अलावा मेहंदी में कक्षा छह से आठ तक अरबी श्रृंखला शैली, कक्षा नौ से 12 तक पुष्प मेहंदी डिजाइन बनाने का विषय दिया गया था। वहीं यूजी व पीजी में दुल्हन-कमल फूल बनाने का विषय था। क्वीज प्रतियोगिता में भी छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फिरदौस शमी, चंदन विश्वकर्मा, जाहिद, कैकशा, अरविंद, मुकेश, अरफात, जिया, सिमरन, सफा, फिरोज अहमद, बुसरा जमील, सुरभि, बृजभानू, आरके मित्तल आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंध निदेशक जुबैर अहमद ने किया।

Back to top button