
चंदौली। केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अफसरों को हिदायत दी कि किसानों का धान की खरीद सुचारू रूप से की जाए। शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जनपद में सांसद निधि से लगाई गई सोलर लाइटों के अनुरक्षण, खराब लाइटों को ठीक कराने के लिए ठोस मैकेनिज्म बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद में लगी सोलर लाइटों का सत्यापन कराकर खराब हुई लाइटों को अविलंब ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि प्रत्येक छह माह पर जनपद में लगी सोलर लाइटों का सत्यापन कराकर अनुरक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जनपद में सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण व अनुरक्षण पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया कि जिन सड़कों पर कार्य चल रहा है, तेजी से कार्य कराते हुए उन्हें पूर्ण कराया जाए तथा प्रस्तावित सड़कों पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए स्वीकृति की कार्रवाई अविलंब करा ली जाए। सड़कों के निर्माण में मानक एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मटकुटटा सहित जनपद में निर्माणाधीन अन्य रेलवे ओवरब्रिजों का अवशेष कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय जनता को आवागमन की सुविधा का जल्द लाभ मिल सके। भोजापुर व कुचमन में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास हेतु आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के निर्देश सेतु निगम के अभियंता को दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे ओवर ब्रिज जिनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है, शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराकर लोकार्पित कराया जाए। धीना के पास भैसौर में क्षेत्रीय लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए सेतु निगम के अभियंता को निर्देशित किया। निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज तथा पं0 कमलापति राजकीय चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि जनहित के लिए लोकार्पित कराया जा सके। जनपद में प्रस्तावित मॉडल आई.टी.आई बनाए जाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र करा लिये जाने हेतु प्रभारी प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया। उन्होंने चंदौली के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने चंदौली पॉलिटेक्निक की व्यवस्थाएं, शिक्षण कार्य आदि सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। धान क्रय के संबंध में जिला विपणन अधिकारी को किसानों के धान पूरी पारदर्शिता व सहूलियत पूर्वक खरीदने व समय से भुगतान कराने हेतु निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद के अवशेष पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड शीघ्रता से बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि छूटे हुए लाभार्थियों की ग्रामवार सूची बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित हो। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य कराते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही किया जाए। मा0 मंत्री जी ने लक्ष्य के सापेक्ष जर्जर व लटकते विद्युत तारों को बदलवाने/ठीक कराए जाने की कार्यवाही अभिलंब कराए जाने हेतु विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित विद्युत विभाग के अभियंताओं से कहा कि विद्युत बिलों की वसूली में पूरी पारदर्शिता से कार्य करें, जनता का भयादोहन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। यदि ऐसी शिकायत संज्ञान में आई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।