fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : समाधान दिवस में डीएम-एसपी के सामने आए 15 प्रार्थना पत्र, गठित हुईं पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें, होगा निस्ताऱण

चंदौली। समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को थानों में किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने शहाबगंज थाना में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान १५ प्रार्थना पत्र आए। इनके निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया। डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। उन्होंने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्रों में शिथिलता न बरतें, प्रकरण की गंभीरता व निष्पक्षता से कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। निर्देशित किया कि राजस्व कर्मियों की ओर से पक्की पैमाइश करने के बावजूद भी विवाद उत्पन्न हो रहा है तो व्यवधान उत्पन्न  करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में एसडीएम, सीओ के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button