
चंदौली। शासन स्तर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अधिकारियों का तबादला किया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन के निलंबन के बाद रिक्त चल रहे पद पर नए एआरटीओ की नियुक्ति की गई है जबकि जिला पूर्ति अधिकारी भी बदल गए हैं। वहीं मुगलसराय के तहसीलदार विराग पांडेय पदोन्नति के बाद एसडीएम हो गए हैं।
चंदौली को मिले दो नए अधिकारी
जिले के डीएसओ का गैर जनपद तबादला हो गया है। गाजीपुर में तैनात रहे कुमार निर्मलेंदु चंदौली के नए जिला पूर्ति अधिकारी होंगे। शासन स्तर से जनहित में यह निर्णय लिया गया है। वहीं देवरिया में रहे डा. सर्वेश गौतम चंदौली के नए एआरटीओ प्रवर्तन बनाए गए हैं। यहां के एआरटीओ प्रवर्तन को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।