
चंदौली। सपाइयों ने सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी निखिलि टी फुंडे से कलेक्ट्रेट में मिला। इस दौरान पत्र सौंपकर सीओ पर निकाय चुनाव में मतदान से रोकने का आरोप लगाया। साथ ही मतगणना से हटाने की मांग की।
आरोप लगाया कि सीओ ने अकारण ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश जायसवाल को निकाय चुनाव के दौरान मतदान करने से रोक दिया गया। उनके साथ गालीगलौच और मारपीट की। इससे अखिलेश को गंभीर चोटें आईं। कहा कि क्षेत्राधिकारी सत्तापक्ष के लिए काम कर रहे हैं। नगर निकाय के चुनाव प्रत्याशी को आशंका है कि सीओ की मौजूदगी में निष्पक्ष मतगणना संभव नहीं है। ऐसे में उन्हें मतगणना के कार्य से दूर रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू समेत अन्य मौजूद रहे।