fbpx
निकाय चुनावराज्य/जिला

Nikay chunav: पीडीडीयू नगर, चंदौली, चकिया निकायों में अध्यक्ष पद का पहला रुझान आया, जानिए कहां से कौन चल रहा किससे आगे

चंदौली। नगर निकाय चुनाव मतगणना में चंदौली की की तीन निकायों नगर पालिका पीडीडीयू नगर, नगर पंचायत चंदौली, नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष पद के लिए प्रथम चक्र की मतगणना पूरी हो चुकी है। रुझानोें के अनुसार नगर पालिका पीडीडीयू नगर में निर्दल उम्मीदवार सोनू किन्नर 4545 मत पाकर बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर से 118 वोटों से आगे चल रही हैं। सपा की अनिता सोनकर तीसरे और कांग्रेस की सविता खरवार चौथे स्थान पर चल रहीं हैं।

 

नगर पंचायत चंदौली में निर्दल उम्मीदवार सुनील यादव गुड्डू 936 मत पाकर बीजेपी के ओपी सिंह से लगभग 140 वोटों से आगे चल रहे हैं। देवीशरण तीसरे स्थान पर हैं। नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को 1416, सपा प्रत्याशी मीरा जायसवाल को 1046, जन अधिकार पार्टी के अफसर अहमद 145, बसपा उम्मीदवार कैस खान 146, निर्दलीय रवि प्रकाश चौबे 207 और अशोक गांधी को सात वोट मिले हैं। दूसरे चक्र की मतगणना जारी है।

Back to top button