fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सदर कोतवाल ने विधायक का नहीं उठाया फोन, एसपी आफिस के बाहर कार्यकर्ताओं संग धरना पर बैठे विधायक

चंदौली। पुलिस के रवैये से भड़के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव शुक्रवार को कार्यकर्ताओं संग पुलिस लाइन में धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि दोपहर से रात तक फोन करते रहे, लेकिन सदर कोतवाल ने उनका फोन नहीं उठाया। यह शासनादेश का उल्लंघन और विधायिका की अवमानना है। इसको लेकर एसपी से मुलाकात कर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई तो उन्होंने हांथ खड़े कर दिए। विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए।

 

विधायक का कहना रहा कि पुलिस इनदिनों लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। इससे आएदिन विवाद सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला संज्ञान में आने पर सदर कोतवाल को फोन किया था। दोपहर से लेकर रात 11 बजे तक फोन करता रहा, लेकिन कोतवाल ने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि एएसपी के कहने पर भी कोतवाल ने बात नहीं की। कहा कि विधायक का फोन न उठाना शासनादेश का उल्लंघन और विधायिका की अवमानना है। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसी सिलसिले से एसपी से मिलकर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इसमें हांथ खड़े कर दिए। ऐसे में गांधीवादी तरीके से पुलिस लाइन में बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं। उधऱ एसपी आदित्य लांग्हे का कहना रहा कि विधायक से वार्ता हुई। उनके दो प्रकरण हैं। दोनों में जांच हो रही है। विधि के अनुसार समुचित कार्रवाई की जाएगी। जहां तक कोतवाल के फोन न उठाने का मामला है तो इसकी भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button