fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में आए 113 प्रार्थना पत्र, मात्र छह का मौके पर हुआ निस्तारण, डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद, बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने चकिया तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 113 प्रार्थना पत्र आए। इसमें छह का मौके पर निस्ताऱण किया गया। 15 संयुक्त टीम को भेजा गया। शेष संबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए भेजा गया। उन्होंने अपात्र के खाते में गई आवास की किस्त अभी तक वापस न होने पर चकिया बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई। हिदायत दी कि तत्कास आवश्यक कार्रवाई करते हुए धनराशि वापस कराएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

डीएम ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए। समय-सीमा के अन्तर्गत इनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आएजमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। समाधान दिवस में कुल 113 प्रार्थना पत्र पड़े। 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

फरियादी बोले नहीं मिली आवास की तीसरी किस्त

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम मुजफ्फरपुर निवासी केशनाथ पुत्र खुरकुर ने अवगत कराया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। उन्हें आवास की द्वितीय व तृतीय किस्त प्राप्त हो चुकी है, लेकिन आवास की प्रथम किस्त की धनराशि अभी तक अप्राप्त है। बताया कि पहली किस्त की धनराशि अन्य अपात्र व्यक्ति राकेश पुत्र लखन के खाते में चली गई है। उससे प्राप्त करने हेतु विगत 2 वर्षो से परेशान हैं, परन्तु अभी तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर डीएम ने बीडीओओ चकिया को कड़ी फटकार लगाते हुए अपात्र व्यक्ति से धन वापस कराते हुए पात्र के खाते में प्रथम किस्त की राशि एक सप्ताह के अंदर भेजवाएं वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button