fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News :चंदौली के खिलाड़ियों ने शूटिंग व ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान, जनपदवासियों में हर्ष

चंदौली। 67वीं राइफल पिस्टल माध्यमिक विद्यालय स्टेट लेवल प्रतियोगिता एक से तीन नवंबर को दयावती सरस्वती इंटर कॉलेज पिलोना मवाना मेरठ में आयोजित हुआ। इसमें केडी शूटिंग एकेडमी एकौनी सिंघीताली मुगलसराय के होनहार दो होनहार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। वहीं प्रयागराज में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो अंडर 21 चैंपियनशिप में चंदौली के उत्कर्ष तिवारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

कालेज की खिलाडी अनुष्का सिंह ने 19 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालिका वर्ग और सुजीत यादव ने 17 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक हासिल किया। केडी शूटिंग एकेडमी के मालिक/कोच एकलाख अहमद ने बताया कि 67 वी राष्ट्रीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता भोपाल मध्य प्रदेश में दिसम्बर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी। उसमें भी अनुष्का और सुजीत मेडल पर निशाना लगाएंगे।

Back to top button