fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : शिक्षा महानिदेशक के फरमान के बाद अचानक रद्द करनी पड़ी छुट्टी, मुहर्रम के दिन भी खुले परिषदीय स्कूल, जानिये क्या रही वजह

चंदौली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के प्रसारण के लिए मुहर्रम के दिन भी परिषदीय स्कूल खुले। माध्यमिक व बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के फरमान के बाद छुट्टी रद्द कर बच्चों को स्कूल बुलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चकिया क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। शिक्षकों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया।

 

चकिया तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम द्वितीय, बियासड, गोगहरा, गांधीनगर, मंगरौर,शाहपुर, कनेरा,ठेकहां, खखडा, कम्पोजिट विद्यालय उसरी, बेलावर, धन्नीपुर आदि विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया गया तथा विद्यालय के बच्चों को नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रधानमंत्री के अखिल भारतीय शिक्षा समागम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में मुहर्रम की निर्धारित छुट्टी तत्कालीन प्रभाव से रद्द करनी पड़ी। एक दिन पूर्व ही माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजकर छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कराकर विद्यालय खोले जाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालय खुले। स्कूलों में सजीव प्रसारण बड़ी स्क्रीन व मोबाइल पर दिखाया गया। इस अवसर पर अजय गुप्ता, रीता पांडेय, अनुराधा शर्मा, सुषमा केशरी, विमला देवी, राजेश, रामजन्म, उर्मिला देवी, बबीता, शशिकला पांडेय, चंचल, भोलानाथ, अजय सिंह, रामदेव आदि शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Back to top button