चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को चकिया बीआरसी में हुई। इस दौरान आगामी धरना-प्रदर्शन व रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं शिक्षक हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 27 जुलाई, 10 अगस्त और 4 सितंबर को धरना व रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सरकार के सामने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, अध्ययनरत अवकाश, प्रतिकर अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, उपार्जित अवकाश एवम प्रोन्नति समेत 18 सूत्रीय मांगें रखी जाएंगी। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आगामी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम शिक्षक हित में आंदोलन किया जाएगा। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। बैठक में सुनील पटेल, जयप्रकाश पटेल, रौशन मौर्य, बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, अजय भारती, सत्यदेव सिंह, ख्याल चंद्र मौर्य, संदीप मौर्य, परवेज आलम,शिव शंकर विश्वकर्मा आदि रहे।