
REPORTER: कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। जिस उद्देश्य से नगर पंचायत चकिया को सीसी टीवी कैमरों से लैस किया गया था उसका लाभ नहीं मिल पा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर तिराहे और चौराहों पर नगर पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं। प्रचायत प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। जबकि इन्हीं कैमरों की वजह से पूर्व में चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ था। अपराधियों में मन में जो डर था वह अब निकल चुका है।
तकरीबन दो वर्ष पूर्व चकिया नगर पंचायत के तत्कालीन चेयरमैन अशोक बागी ने पहल करते हुए पूरे नगर को सीसी टीवी कैमरों से लैस कर लिया था। इसका लाभ भी मिला और नगर पंचायत में होने वाली चोरियों और छोटे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा। चेारी की कई घटनाओं के अनावरण में कैमरे सहायक साबित हुए। लेकिन अशोक बागी के निधन के बाद से नगर पंचायत की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती चली र्गइं। सीसीटीवी कैमरा देखरेख के अभाव में बिगड़ता चला गया। इस बाबत अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। नगर पंचायत प्रशासक द्वारा इसे ठीक कराने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट मिलते ही कैमरों को ठीक करा दिया जाएगा।