
चंदौली। व्यापारी सुरक्षा बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें व्यापारियों की समस्या और सुरक्षा पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने अधिकारियों के समक्ष व्यापारियों की समस्या को रखते हुए कहा कि जिस प्रकार जिले में जीएसटी के अधिकारियों ने भय दिखाकर छापे की कार्यवाही की है और व्यापारियों को परेशान किया गया है वह निन्दनीय है। हर प्रकार की छापे की कार्यवाही को तत्काल बन्द किया जाए। सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अतः सभी बाजारो में पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग का समय बढ़ाने की मांग की। सभी बाजारों से आए पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नव्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया। इस अवसर पर चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार, भगवानदास कसौधन, अशोक केशरी, संजीव जायसवाल, देशदीप मित्तल, शंकर गुप्ता, राजीव अग्रहरि राकेश शर्मा, महमूद आलम, शिवजी, अभिमन्यु प्रजापति, गुलाब चन्द्र केशरी, राजकुमार पाल, मनोज, पाल, लालसाहब, बबलू सेठ, सेठ,कुन्दन चौहान, राजकुमार मोदनवाल, लक्ष्मण वर्मा, मोहन सेठ, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, कैलाश यादव, अवधेश डब्बू, दिलीप त्रिसूलिया,महेंद्र गुप्ता,अमितअग्रहरि, पवन सेठ,धन गुप्ता,प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।