fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : वृद्ध मालकिन ने लापता लेब्राडोर का छपवाया पोस्टर, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला

चंदौली। आजम खान की भैस ढूढने के लिए रात भर आला अधिकारियों सहित पुलिस हलकान रही। कुछ ऐसा ही वाकया चंदौली में भी हुआ। वृद्ध मालकिन ने लापता लेब्राडोर को ढूंढने के लिए पोस्टर छपवाया दिया। कुत्ता ढूंढकर लाने वाले को उचित ईनाम देने की घोषणा कर दी। पुलिस ने कुत्ता ढूंढ निकाला।

 

बुधवार को एक महिला का पालतू कुत्ता लापता हो गया।अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया। मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवा दिया। हालांकि, पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कुत्ते को सकुशल बरामद कर सौंप दिया।वहीं पुलिस के इस वर्कआउट को लेकर तरह तरह की चर्चा है।
बुधवार को लेब्राडोर टहलने के दौरान लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला, तो महिला पुलिस से संपर्क साधा और कुत्ता खोजने की गुहार लगाई। साथ ही मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया।कांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।गुमशुदगी के बाद बड़े व छोटे साइज की फोटो कुत्ता स्वामी से मंगवाया गया। बृहस्पतिवार को बैंक चेकिंग में निकले इंस्पेक्टर के हमराह बंटी सिंह व अन्य ने बैंक के बाहर खड़े थे, तभी कुत्ता कुछ दूर पर दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने कुत्ते को बिस्किट के सहारे अपने पास बुलाया और पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखा पढ़ी कर बरामद कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया। इस बाबत कुत्ते की मालकिन कांति देवी अपना लापता कुत्ता पाकर काफी खुश दिखी। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि यह कुत्ता हमारे लिए बेटे से कम नहीं है। पुलिस ने हमें हमारा कुत्ता लौटा दिया। हम बेहद खुश हैं।

Back to top button