चंदौली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चंदौली स्थित हरिओम हास्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 102 मरीजों का उपचार करने के साथ ही दवा का वितरण किया गया। वहीं आयुष्मान कार्डधारकों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए।
अस्पताल के संचालक डा. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टरों की टीम ने शिविर में आए कुल 102 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया। उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया। डा. ममता राय ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की देखभाल, खान-पान व रहन-सहन के बाबत उचित परामर्श दिया। शिविर में महिलाओं के खून की जांच भी की गई। उनमें आयरन की गोली का वितरण किया गया। हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव सिंह की देख-रेख में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान राजेश तिवारी, करन यादव, विकास चौहान, अमरेंद्र, संदीप, अमरेंद्र कुमार, शालिनी कुमारी आदि रहे।
हेल्थ फार आल है स्वास्थ्य दिवस की थीम
डा. विवेक सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल स्वास्थ्य दिवस की थीम हेल्थ फार आल रखा था। हर साल 7 अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। इसकी नींव 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रखी। इसलिए इस दिन को लोगों को हेल्थ सेक्टर में हो रहे नए शोध और दवाओं के प्रति जागरूक भी किया जाता है।