fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विश्व एड्स दिवस पर चकिया डिग्री कॉलेज में कार्यशाला, गंभीर बीमारी के प्रभाव व बचाव पर हुई चर्चा

तरुण भार्गव

चंदौली। विश्व एड्स दिवस पर सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह के संयोजन में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें गंभीर बीमारी के प्रभाव व बचाव को लेकर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में मुख्य व्याख्यान डा. शमशेर बहादुर ने उपस्थित छात्र छात्राएं को एड्स के कारण, प्रभाव व बचने के उपाय संबंधित विषय पर विचार प्रस्तुत किया। ऐसे लोगों के साथ समाज को हमेशा सकारात्मक व्यवहार करके उनके मनोवैज्ञानिक दबाव को कम करके और खुशी प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ साथ अन्य लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में लकी कुमार जायसवाल, सरफराज, सूरज कुमार विश्वकर्मा, प्यासा गुप्ता आदि छात्र छात्राओ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। धन्यवाद ज्ञापन विश्व प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव,  रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव एवम डॉ अंकिता सती आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button