fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: विद्युतिकरण हुआ नहीं आने लगा बिल, बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

चंदौली।  चहनियां क्षेत्र के मथेला दलित बस्ती के ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना कनेक्शन दिए ही भारी-भरकम बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिल वापस नहीं लिया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

मथेला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि उनके गांव में कई साल पहले बिजली का मीटर लगाया गया था, लेकिन आज तक विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। इसके बावजूद उन्हें बिजली बिल का मैसेज भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई साल पहले बिजली विभाग के कर्मियों ने उन्हें बिजली कनेक्शन निशुल्क देने का वादा किया था और इसके लिए उनके आधार कार्ड भी ले लिए थे, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया और मीटर ही लगा रहा।

ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि कुछ अधिकारी उनसे घूस मांगते हैं और कहते हैं कि अगर कुछ पैसे जमा किए जाएं तो बिजली बिल माफ हो जाएगा। लेकिन बिजली का कोई उपयोग नहीं हो रहा, क्योंकि गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ है और कभी भी घरों में बल्ब तक नहीं जल पाया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि वे इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द विद्युतीकरण कराएं और फर्जी बिजली बिल को माफ करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस समस्या ने पूरे गांव को परेशान कर रखा है और लोग अधिकारियों के पास चक्कर काटने से थक गए हैं।

Back to top button