चंदौली। बरहनी ब्लाक के चारी गांव में विकास कार्यों में अनियमितता पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने ग्राम प्रधान गीता देवी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। गांव में विकास कार्यों के संचालन के लिए पंचायत सदस्यों की तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत मिली थी कि स्ट्रीट लाइटें लगवाने, स्कूल में टाईलीकरण समेत अन्य विकास कार्यों में मानक की अनदेखी की गई। इस पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य व एक्सईएन चंद्रप्रभा की कमेटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने गांव में जाकर जांच की। जांच अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत आख्या के आधार पर ग्राम प्रधान को नोटिस भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था। ग्राम प्रधान की ओर से पक्ष रखे गए। हालांकि स्ट्रीट लाइटों की खरीद में मानकों की अनदेखी व नियमों का पालन न करने समेत अन्य विसंगतियों के चलते डीएम ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज कर दिए। साथ ही मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।