चंदौली। सदर कोतवाली के फुटिया के समीप हाईवे पर रिफाइंड लादकर बिहार जा रही पिकअप में किसी वाहन से टक्कर मार दी। इससे चार लाख का रिफाइंड हाईवे पर बिखर गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। इस दौरान कुछ ग्रामीण मौके का फायदा उठाते हुए रिफाइंड की पेटी उठा ले गए।
वाराणसी से चालक व क्लीनर एक पिकअप में टीन पैक रिफाइंड तेल लेकर बिहार राज्य के कोचस स्थित किसी किराना की दुकान में उतारने के लिए जा रहे थे। झपकी आने के कारण सदर कोतवाली के फुटिया गांव समीप हाईवे पर गाड़ी एक ओर रोककर चालक व क्लीनर नाले के ऊपर लगे पटिया पर सोने लगे। बताया जा रहा है कि बीती देर रात अज्ञात ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टिन फटकर रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगा। भुक्तभोगी के अनुसार लगभग चार लाख रुपए के तेल का नुकसान बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। भुक्तभोगी के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।