fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नई वंदेभारत ट्रेन के स्वागत को डीडीयू जंक्शन पर मौजूद रहे बीजेपी और सपा के जन प्रतिनिधि, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ ट्रेन का जोरदार स्वागत

चंदौली। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वैद्यनाथ धाम की यात्रा अब चंद घंटों में पूरी होगी। वाराणसी से देवघर के लिए नई वंदेभारत ट्रेन की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम टाटानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर 6 वंदेभारत ट्रेनों को रवाना किया। इसके उपलक्ष्य में डीडीयू जंक्शन पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाराणसी से डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर निर्धारित ठहराव के बाद जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। भाजपा और सपा दोनों ही पार्टियों के सांसद और विधायक मौके पर मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें 02249 वाराणसी-देवघर वंदेभारत रविवार की शाम 07.49 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पौने सात बजे से ही हो गई। यहां ट्रेन के स्वागत के लिए भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह और भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद, चंदौली सांसद सपा नेता वीरेंद्र सिंह पहुंचे। वहीं मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य और सपा नेता सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव कार्यकर्ताओं की फ़ौज के साथ पहुंचे। निर्धारित ठहराव के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया। इसके पहले अतिथियों का स्वागत एडीआरएम दिलीप कुमार ने किया।

 

इस दौरान राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन से लोगों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा मिलेगी। साधना सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार हर किसी वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। वंदे भारत के संचालन के साथ आजादी के अमृत काल का तीसरा दौड़ शुरू हो गया है। डॉ विनोद बिंद ने कहा कि वर्तमान सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। उन्होंने रेलवे कि खामिया भी गिनाई। कहा कि सरकार सुविधाओं पर खर्च कर रही है। इसके बाद भी इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिलता है जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह सिर्फ देश के बीस प्रतिशत लोगों की सुविधा के लिए है। रेलवे को गरीबों के सुगम यात्रा के लिए साधारण ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने की जरूरत है।

 

Back to top button