
चंदौली। महिला एवं पुरुष बांझपन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, बच्चेदानी की समस्या, अनियमित माहवारी, बार बार गर्भपात जैसी समस्याओं से हैं परेशान तो घबराने की जरूरत नहीं आप के पास ही है इसका समाधान। जी हां वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. रजनी चौरसिया 25 सितंबर यानी सोमवार को मुख्यालय स्थित ईशान स्पेशियलिटी क्लिनिक में मौजूद होंगी। सुबह 10 से अपराह्न दो बजे तक निःशुल्क परामर्श कैंप के दौरान उनसे मिलकर इलाज करा सकते हैं। इस दौरान अल्ट्रासाउंड और रक्त संबंधी जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। 9369610744 पर फोन कर नंबर लगा सकते हैं।
निःशुल्क परामर्श कैंप में महिला एवं पुरुष बांझपन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, बच्चेदानी की समस्या, अनियमित माहवारी, बार बार गर्भपात, ल्यूकोरिया, पीसीओडी, बच्चेदानी में गांठ जैसी जटिल समस्याओं का समाधान बताया जाएगा। कई नामी गिरामी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकीं डा. रजनी चौरसिया सुबह 10 से दो बजे तक उपलब्ध रहेंगी। इस अवधि में बगैर शुल्क दिए परामर्श ले सकते हैं।