चंदौली। जिले में अवर्षण की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सिंचाई के लिए पानी को लेकर मारामारी मची है। इसको देखते हुए सिंचाई विभाग रोस्टर के हिसाब से नहरों का संचालन कर रहा है। ताकि टेल तक पानी पहुंचाया जा सके।
एक्सईएन सिंचाई विभाग सर्वेशचंद सिन्हा ने बताया कि अवर्षण की स्थिति को देखते हुए 19 जुलाई को आयोजित किसान दिवस में आपसी सहमति से नहरों को रोस्टर के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अनुसार 20 जुलाई से कटशीला डाऊन स्ट्रीम पर 1.70 मीटर से 2.00 मीटर गेज से पानी दिया जाएगा एवं ऊपर की बढ़वल, धानापुर एवं सिंघीताली सेक्शन की नहरें बंद रहेंगी। 28 जुलाई से दो अगस्त तक कटसिला के ऊपर की नहरें संचालित रहेंगी। वहीं बचत का पानी कटशीला डाऊन स्ट्रीम के नीचे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उसी रोस्टर के हिसाब से आगे भई नहरों का संचालन जारी रहेगा।