fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रेवसा में भारतमाला सड़क निर्माण का किसानों ने किया विरोध, मुआवजे व पुनर्वास की मांग

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रिंग रोड के पास भारतमाला परियोजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य में किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को सैकड़ों किसानों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

 

किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनकी भूमि अधिग्रहित कर ली है, लेकिन अब तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया। साथ ही, भूमि सीमांकन प्रक्रिया राजस्व टीम के बिना और गलत तरीके से की गई है, जिससे कई किसानों की जमीन अधिग्रहण से बच गई, जबकि कुछ की जमीन अधिक अधिग्रहित कर ली गई है। इसके अलावा, लगभग 150 परिवारों के घर भी सड़क निर्माण की जद में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है।

 

किसानों का कहना है कि भूमि और मकानों का सर्वे पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन महंगाई बढ़ने के कारण अब वह राशि अपर्याप्त है। साथ ही, भूमिहीन और बेघर होने वाले लोगों को पुनर्वास के लिए जमीन देने का वादा भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने एसडीएम को निर्देश दिया था कि भूमिहीनों को जल्द जमीन उपलब्ध कराई जाए, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

प्रदर्शन में शामिल किसानों ने मांग की कि अधिग्रहित जमीन और मकानों का उचित मुआवजा दिया जाए और भूमिहीनों को वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराई जाए। प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रधान विक्की यादव, निरंजन यादव, सूबेदार राम, संतोष यादव, शैलेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल रहीं।

Back to top button