
चंदौली। सकलडीहा-धीना रेलवे क्रासिंग पर बुधवार को एक सिपाही का क्षत-विक्षत शव वर्दी में मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन वर्दी पर लगे नेम प्लेट से सिर्फ नाम केसरी नंदन पता चल पाया। इसके आगे कोई जानकारी नहीं मिल सकी। वर्दी पर तीन फित्ती लगी है। इससे मृतक के यूपी पुलिस में मुख्य आरक्षी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सकलडीहा-धीना रेलवे ट्रैक पर बुधवार को लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक पर वर्दी पहने हुए सिपाही का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। पुलिस ने शव को उलटवा-पलटवाकर देखा तो वर्दी पर नेम प्लेट पर सरी नंदन लिखा मिला। इस पर मृतक का नाम केसरी नंदन और वर्दी पर तीन फित्ती होने से उसके मुख्य आरक्षी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने पंचायतनामा समेत विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। धीना पुलिस ने मृतक के बारे में किसी तरह की सूचना होने पर इत्तला करने की अपील की है।