fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में 201 मेधावियों ने मारी बाजी, हर माह मिलेंगे एक हजार

चंदौली। राष्ट्रीय आय व योग्यता परीक्षा में जिले के 201 मेधावियों ने कामयाबी का परचम लहराया है। इनमें अधिकांश बच्चे परिषदीय स्कूलों के हैं। चयनित बच्चों को हर माह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें पढ़ाई में सहूलियत होगी।

 

शासन स्तर से गरीब मेधावी छात्रों की मदद के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। इसके लिए जिले में कुल २2557 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 201 छात्रों का चयन हुआ है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने एक बार फिर कामयाबी का परचम लहराया है। चयनित छात्रों को कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। इस प्रकार कुल 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों के पांच से अधिक छात्रों का चयन किया गया है। उन विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Back to top button