चंदौली। कर-करेत्तर की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान कई विभागों की ओर से लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर विभागाध्यक्षों से इसका कारण पूछा। एडीएम अभय कुमार पांडेय ने भी कम वसूली पर नाराजगी जताई। दोनों अधिकारियों ने विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी कि राजस्व वसूली में तेजी लाने का प्रयास करें। ताकि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली हो सके।
डीएम ने राजस्व संग्रहण में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान आबकारी, व्यापार कर विभाग के अधिकारियों ने शासन स्तर से लक्ष्य अधिक बढ़ा देने का हवाला दिया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अपने विभाग में वार्ता करने और साथ ही अधिक प्रयास कर के वसूली गति तीव्र करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक लंबित मुकदमे में सुनवाई कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे पुराने मुकदमे अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाए। साथ ही पेंशन प्रकरण भी तुरंत निस्तारित किए जाएं। प्रवर्तन के अंतर्गत अब तक की गई कार्रवाई के बाबत विद्युत विभाग ने बताया कि लोगों पर एफआईआर कर के वसूली की जा रही है। एडीएम ने भू राजस्व एवं सिंचाई राजस्व की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई बैंक देय की वसूली कराने पर जोर दिया।