तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मिशन शक्ति चौथे चरण के अंर्तगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नारी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही इसके बाबत जागरूक भी किया गया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डाक्टर सरवन कुमार यादव के निर्देशन में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डा. शमशेर बहादुर ने महिला और बच्चियों के सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में अध्यापक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान का आरंभ,उद्देश्य और समाज को प्राप्त होने लाभ को रेखांकित करते हुए समाज में महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाकर इसके प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार, डॉक्टर कलावती, डॉक्टर प्रियंका पटेल, डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, विश्व प्रकाश शुक्ल एवम् डॉक्टर अंकिता सती आदि उपस्थित रहीं।