fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : राइस मिल संचालिका ग्राम प्रधान को लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

चंदौली। बलुआ पुलिस ने पिछले दिनों सोनहुला गांव निवासी राइस मिल संचालिका ग्राम प्रधान से 50 हजार रुपये लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को सराय रसूलपुर स्थित बाबा फलाहारी दास बगीचे से गिऱफ्तार कर लिया। उनके पास से 20 हजार रुपये और स्मार्ट फोन बरामद किया गया। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ की। आरोपितों ने राइस मिल मालकिन समेत लूट की कई घटनाओं में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

एक नवंबर को राइस मिल संचालिका ग्राम प्रधान गीता देवी से बदमाशों ने 50 हजार रपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनके पति ने बलुआ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुट गई थी। बलुआ एसओ विनोद कुमार मिश्रा, एसआई जगदीश प्रसाद, हमराही हेड कांस्टेबल जिलाजीत सरोज और कांस्टेबल अवनीश शुक्ला व निरीक्षक श्यामजी यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम प्रधान को लूटने वाले शातिर लुटेरे सरायरसूलपुर स्थित फलाहारी दास बाबा मंदिर के पास बगीचे में मौजूद हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए वाराणसी के चौबेपुर थाना के फूलपुर निवासी गुलशन उर्फ विशाल यादव और शंकर गुप्ता ने पूछताछ में ग्राम प्रधान के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि लूट की कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Back to top button