
चंदौली। यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क पानी टंकी के समीप अंतरराज्यीय तस्कर को धर-दबोचा। उसके पास से आधा किलो हेरोइन बरामद किया गया। शातिर तस्कर मणिपुर से माल लेकर आया था। उसे लेकर गाजीपुर जाने की फिराक में था। उसी दौरान एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया।
एसटीएफ को काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी के बाबत सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ ने रैकेट का पता लगाने का प्रयास किया। इस पर तस्करों के पीडीडीयू नगर में सक्रिय होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ की एक टीम नगर में डेरा जमाए हुई थी। शुक्रवार को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सुभाष पार्क पानी टंकी के पास आने वाला है। वाराणसी के रास्ते गाजीपुर जाएगा। उसके पास एक बैग है, जिसमें मादक पदार्थ है। इस पर एसटीएफ ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपित शारदा प्रजापति गाजीपुर जिले के सुहवल थाना के ढढ़नी भानमलराय गांव का निवासी है। उसने बताया कि हाफिज हाशमी पुत्र इकराम और मनोज पाल पुत्र दलचंद्र पाल मेरे ही गंव के निवासी हैं। इन्हीं लोगो के कहने पर मैं हाफिज हाशमी के साथ ट्रेन से नागालैंड के दीमापुर गया और वहां से बस से मणिपुर गया। वहां हाफिज अपने किसी मि़त्र के घर ले गया, वहां मुझे एक बैग दिया और बताया कि इसमें हेरोइन है, इसे मनोज पाल को दे देना। खुद अपने मित्र के घर पर ही रुक गया। इस काम के लिए शारदा को प्रति चक्कर 40 हजार रुपये मिलते हैं। इसके पूर्व में यह तीन बार हेरोइन ला चुका है। पुलिस उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।