fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : यथार्थ नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने नाटक के जरिये एड्स को लेकर किया जागरूक, बोले एड्स प्रभावितों को समाज में रहने का पूरा हक  

चंदौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के ANM  और GNM प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने डिग्घी गांव में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान नाटक के जरिये ग्रामीणों को एड्स के प्रति जागरूक किया। एड्स प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव न करने की अपील की।

 

छात्रों ने गांव में रैली निकाली। इस दौरान बैनर, पोस्टर और स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक किया। वहीं नाटक के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक किया। कहा कि एचआईवी के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज भेदभाव के शिकार होते हैं। नाटक के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि एड्स व एचआईवी से पीड़ित लोगों को भी समाज में रहने का पूरा अधिकार है। इस कार्यक्रम में नर्सिंग ट्यूटर अनुराधा प्रजापति, शिवानी सिंह, मधु सिंह, शिवम् कुमार मौर्या एवं लवकुश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Back to top button