fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मुहर्रम पर शस्त्र प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की रहेगी नजर

श्याम सिंह यादव

चंदौली। पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को शहाबगंज थाने में हुई। इसमें आगामी मुहर्रम को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम कुंदनराज कपूर ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस ने चेताया कि मुहर्रम के दौरान कोई भी शस्त्र का प्रदर्शन न करे। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जाएगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

अधिकारियों ने कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वाले अथवा खलल डालने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शस्त्र का प्रदर्शन न करें। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीर साझा न करें। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। मीटिंग में सीओ रघुराज, थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, आनंद प्रजापति, सिंघासन यादव, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण यादव, अरुण गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Back to top button