fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः धूमधाम से मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, शान से लहराया तिरंगा

चंदौली। 75वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों, सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अतिथियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ शहीदों को याद किया।

प्राथमिक पाठशाला पर झंडारोहण
सदर ब्लाक के परासी खुर्द गांव के प्राथमिक पाठशाला पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि फूलचंद्र राम एवं ग्राम विकास अधिकारी राजेश वर्मा सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को अंगवस्त्रम् एवं मार्ल्यापण कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने ग्रामीणों और बच्चों में देश भक्ति का जोश भरा और ग्राम पंचायत में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही ग्राम विकास अधिकारी राजेश वर्मा ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए युवाओं एवं गांव के सम्मानित व्यक्तियों को देशहित की बातों से मंत्रमुग्ध किया।

पूर्व पीएम के जन्मस्थली पर हुआ ध्वजारोहण
पीडीडीयू नगर के सेंट्रल कॉलोनी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली में शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल परिसर में पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस पर वीर सपूतों को याद कर उनके बलिदान की गाथा को बताया गया। इस मौके पर कमाडेंट रामलखन राम, उप कमाडेंट धर्मेंद्र सिंह यादव, राजीव कुमार, जय सिंह आदि जवान उपस्थित रहे। अंत में केंद्रीय रिर्जव पुलिस परिसर में पौधरोपण किया गया।

जनप्रतिनिधियों ने फहराया तिरंगा
क्षेत्र के छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में प्रबंधक अरुण कुमार सिंह,मारकंडेय महाविद्यालय तारापुर पर प्रबंधक कैलाश यादव, सुधांशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर पर तिलकधारी बिंद व प्रबंधक अजय दुबे,पंचायत भवन बसीला पर ग्राम प्रधान आशा देवी, पंचायत भवन महरखा पर राम नगीना शर्मा, पंचायत भवन धमिना पर ग्राम प्रधान राजबली यादव,कम्पोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन पर ग्राम प्रधान निरंजन यादव, पंचायत भवन रेवासा पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार भारती, रामपुर उर्फ करणपुर कम्पोजिट विद्यालय पर ग्राम प्रधान मंजू देवी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसीला पर प्रधान प्रतिनिधि मुलायम यादव, कम्पोजिट विद्यालय जमुनीपुर प्रधान प्रतिनिधि रमेश पांडेय,पुलिस चौकी तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर संजू प्रधान, अमित पांडेय,अशोक चौहान, कपिल यादव,रामवृक्ष यादव,सियाराम मौर्य ,दिनेश गुप्ता, मुन्नू राम,प्रमोद यादव, कृष्ण मोहन,मंगल,मनोज, धर्मराज, रणजीत कुमार, लालमणि, दयाराम आदि मौजूद रहे।

Back to top button