fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : मेडिकल किट साथ लेकर जाएंगी पोलिंग पार्टियां, बनेंगे हेल्पडेस्क, मौजूद रहेगी एंबुलेंस, निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा महकमा

चंदौली। जिला प्रशासन नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों संग मीटिंग की। उन्होंने चुनाव के बाबत सौंपी गई जिम्मेदारियों का सही ढंग निर्वहन करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

डीएम बोले, नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रभारी अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं। निर्वाचन कार्य एवं पोलिंग पार्टियां हेतु आवश्यकतानुसार भारी एवं हल्के वाहनों का प्रबंध अविलंब सुनिश्चित कर लिया जाय। मतदान एवं मतगणना हेतु लेखन सामग्री, निर्वाचन सामग्री, बैलेट बाक्स आदि की तैयारी सुनिश्चित रहे। मतपत्रों के मुद्रण, निर्धारित प्रपत्रों की छपाई, मतदान कर्मियो की नियुक्ति, मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण आदि की तैयारी पूर्ण रहे। मतदान केंद्रों  पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि मूलभूत व्यवथाऐं सुनिश्चित रहे। संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी गण मतदान समस्त मतदान बूथों का भ्रमण कर वहां समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं अविलंब सुनिश्चित करा लें। इसके साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर लें। समस्त मतदान स्थलों/ बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल भी व्यवस्था रहनी चाहिए। संबंधित अधिशासी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कराएंगे। मतदान केंद्रों पर ही पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ते एवं खाने का भी प्रबंध रहे। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान/ मतगणना कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण स्थलों, पार्टी रवाना आदि निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त हेल्पडेस्क, एंबुलेंस, मतदान कार्मिकों हेतु मेडिकल किट की व्यवस्था समय से सुनिश्चित रहे।

 

 

Back to top button