fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

उत्तराखंड आपदा में चंदौली के पंकज भी लापता, सदमे में परिवार, सलामती की दुआ

चंदौली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव निवासी 30 वर्षीय पंकज पांडेय भी लापता हो गए हैं। सोमवार को प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी तो परिवार सदमे में आ गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी सन्न रह गए। पूरा गांव पंकज की सलामती की दुआ कर रहा है। पंकज के छोटे भाई राहुल पांडेय तत्काल उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव निवासी पंकज पांडेय उत्तराखंड में तपोवन विष्णु गाड परियोजना में विगत एक वर्ष से बतौर सुपरवाइजर नौकरी कर रहे थे। आपदा में उनकी कंपनी सर्वाधिक प्रभावित हुई है और तकरीबन सभी कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड प्रशासन ने लापता लोगों की सूची जारी की जिसमें पंकज पांडेय का नाम भी शामिल हैं। इसी के आधार पर स्थानीय प्रशासन के परिवारी के लोगों को जानकारी दी। पंकज के पिता गिरजाशंकर पांडेय की 2017 में मौत हो चुकी है जबकि छोटा भाई राहुल अरुणांचल प्रदेश में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है। राहुल वहीं से प्रभावित स्थल को रवाना हो गए। पंकज की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उनका चार माह का एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Back to top button