तरुण भार्गव
चंदौली। पूर्व सांसद रामकिशुन व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर शुक्रवार को चकिया के तलीफशाह में मृत पाए गए राकेश यादव के परिजनों से मुलाकात की। पिता से बातकर घटना के बाबत जानकारी ली। मृत के पिता ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई। पूर्व सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही न्याय का भरोसा दिलाया।
राकेश का शव तलीफशाह में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। मृतक के पिता ने दो लोगों पर आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी। इस अवसर पर विधानसभा चकिया अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव, सेक्टर प्रभारी विनोद सोनकर, गुड्डू पटेल, रोशन सिंह, पूर्व प्रधान हीरालाल यादव, अजय यादव, लोलारक यादव आदि रहे।