fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुफ्त में होगी जेईई, नीट की तैयारी, एक जुलाई से शुरू होंगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग कक्षाएं, करें आवेदन

चंदौली। यूपीएससी, जेईई, नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग क्लासेज एक जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए 25 जून तक मुख्यालय स्थित समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छाया प्रति, रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ, आधार प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र (छह लाख तक आय वर्ग) के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 25 जून तक संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित कक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्या क्षमता संख्या से अधिक होने पर परीक्षा, मेरिट अथवा साक्षात्कार के जरिये विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

 

जानिये क्या है पात्रता

जेईई, नीट की तैयारी के लिए कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी पात्र माने जाएंगे। सिविल सेवा एवं पीसीएस की परीक्षा की कोचिंग के लिए स्नातक अंतिम वर्ष, अथवा स्नातक उत्तीर्ण अर्ह माने जाएंगे। इसी प्रकार एनडीए, सीडीएस व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग आदि परीक्षाओं के लिए शैक्षिक अर्हताएं संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी।

Back to top button