चंदौली। मुगलसराय स्थित लोको अस्पताल के समीप पुराने डाकघर के पास शनिवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। शव के पास शराब की बोतल और गिलास मिली है।
शनिवार की सुबह लोगों ने युवक का रक्तरंजित शव देखा। युवक का गला रेता गया है। शव खून लथपथ था। ऐसे में पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी रही। वहीं घटनास्थल से साक्ष्य भी इकट्ठा किए। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।