चंदौली। लोक निर्माण विभाग ने पीडीडीयू नगर में जीटी रोड के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज आठ दुकानदारों को नोटिस जारी की है। उन्हें 15 दिन में दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। मियाद बीतने के बाद विभाग बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। विभाग की नोटिस के बाद खलबली मची है।
विभाग ने हवाला दिया है कि उक्त जमीन सरकार के अधीन है, लेकिन दुकानदार पिछले कई वर्षों से उक्त जमीन पर दुकानें व भवन बनवाकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर दुकान व भवन खाली कराने का आदेश दिया गया है। चेताया गया है कि यदि निर्धारित अवधि के बाद भी दुकान अथवा भवन खाली नहीं हुआ तो विभाग बुलडोजर लगाकर इसे खाली कराएगा। इसका खर्च भी दुकानदारों से ही वसूला जाएगा। एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में स्टेशन के सामने के दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है। इस संदर्भ में जनहित याचिका भी दायर की गई थी, न्यायालय ने भी आदेश दिया है।